Awarded by the CM of Haryana
Honour of Winners of State Level Legal Literacy Competition by CM Manohar Lal Khattar.
सोनीपत स्थित दिन बंधू छोटू राम साइंस और टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय क़ानूनी साक्षरता पुरष्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया| इस समारोह में प्रदेश के माननिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने डी ए शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद के विजेता छात्र-छात्राओं को नगद पुरष्कार के रूप में 64,000- की राशि एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया| पुरष्कार विजेताओं में सोनल शर्मा को ऑन द स्पॉट पेंटिंग में प्रथम, प्रजव्वल अग्गरवाल को डिबेट में द्वितीय रहे| स्किट टीम मुस्कान, कुंकुम, युगल अक्षय और साक्षी ने भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया| कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी ने माननिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल को धन्यवाद देते हुए कल्चरल एक्टिविटी के इंचार्ज मुकेश बंसल जी और डॉ सुनीति आहूजा जी और विजेताओं और को बधाई देते हुए आगे भी बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाय दी|