डीएवी प्रधान डॉo पूनम सूरी के जन्म दिवस पर राष्ट्रीयभृत यज्ञ
देश की खुशहाली उन्नति, आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के निमित्त आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा, नई दिल्ली एवं डी.ए.वी कॉलेज प्रबंधन समिति, नई दिल्ली के प्रधान पदम श्री अलंकृत डॉक्टर पूनम सूरी जी के 74 वें जन्मदिवस के अवसर पर हरियाणा की समस्त डी.ए.वी. शिक्षण संस्थानों के द्वारा किया गया ऑनलाइन राज्य स्तरीय राष्ट्रीयभृत यज्ञ