डी ए वी शताब्दी कॉलेज के स्नातकोत्तर विभागों के द्वारा इंटर कॉलेज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन


सामान्य ज्ञान के सागर में छात्रों को गोता लगाने की कला सिखाने के उद्देश्य से डी ए वी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद में स्नातकोत्तर विभाग के वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस और अंग्रेजी संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता में एम ए अंग्रेजी एम एस सी कंप्यूटर साइंस और एम कॉम विभाग के कुल 12 प्रतिभागियों के टीम ने भाग लिया | प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ सतीश आहुजा जी थे | क्विज प्रतियोगिता को पांच चरणों में कराया गया | इन चरणों में सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर, अंग्रेजी, खेल और बॉलीवुड और हॉलीवुड जैसे विषयों पर प्रतिभागियों से प्रश्न पूछे गए और अंतिम राउंड के बाद विजेता घोषित किए गये | पूरी प्रतियोगिता के दौरान छात्रों की बौद्धिक परीक्षा ली गयी और उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों की जानकारी भी उपलब्ध करायी गयी | प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए पी जी विभागों के द्वारा यह पहल की गयी जिससे छात्र किसी भी स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने-आप को तैयार कर सकें | कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सुनीति आहूजा जी और डॉ रुचि अरोड़ा थी | कार्यकारी सचिव के रूप में डॉ प्रियंका और मीनाक्षी हुडडा ने अपनी देख-रेख में इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन कराया | कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहुजा जी ने वर्तमान में लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर विषय की महत्ता को समझते हुए छात्रों से इस अवसर का लाभ उठाने की सलाह दी और विजेता प्रतिभागियों के साथ-साथ ‘क्विज मास्टर’ शिवम को भी पुरस्कृत किया | इस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन कराने के लिए कॉलेज प्राचार्य ने सभी तीनों विभागों के शिक्षकों को भी पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया | इस मौके पर डॉ दिव्या त्रिपाठी, मुकेश बंसल जी , अंकिता रंजन, डॉ अंकुर अग्रवाल, अंजू शेरावत, अंजली मनचंदा, उर्वशी सपरा, सरोज कुमार, प्रमोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे |