लिंग सवेंदंशीलता के ऊपर प्रतियोगिताओं का आयोजन
डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद के बी टी टी एम् विभाग द्वारा लिंग सवेंदंशीलता विषय के ऊपर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतिभागियों ने पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, निबंध लेखन में अपना हुनर दिखया| अमित कुमार और मंजीत की देख रेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया| स्लोगन लेखन में, प्रथम स्थान प्रथम वर्ष की छात्रा शिवा और द्वितीय स्थान ज्योति भारद्वाज ने प्राप्त किया। निबंध लेखन में, प्रथम स्थान ज्योति गोयल और द्वितीय स्थान ईशान सिंह ने हासिल किया। पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान रीया रॉय ने व द्वितीय स्थान झांसी ने हासिल किया। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 50 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी ने सभी को पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया| इस मौके पर कोऑर्डिनेटर मुकेश बंसल, डॉ सुनीति आहूजा, डॉ नीरज सिंह आदि लोग मौजूद रहे|