डीएवी शताब्दी कॉलेज में मतदाता जागरूकता पर कार्यशाला व् रैली का आयोजन
कॉलेज के एनएसएस बॉयज एंड गर्ल्स यूनिट ने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया | लड़के और लड़कियों ने एन एच -3 के सभी क्षेत्रों में जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया |बच्चों ने हाथों में पोस्टर, बैनर और नारों के साथ सभी को मतदान के लिए प्रेरित किया | प्राचार्य डॉ सतीश आहुजा जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया | इस अवसर पर डॉ जितेंद्र ढुल्ल, अंजलि मनचंदा, उर्वशी सपरा, कविता शर्मा मौजूद रहे |
Voter Awareness Rally
NSS (Boys & Girls) wing of DAVCC organised a voter awareness rally. Both girls and boys made people aware through of NIT-3 through voter awareness rally. students with posters, banners and slogans motivated people to cast their vote Dr. Satish Ahuja, principal. flag of the rally. Dr. Jitendra Dhull, Anjali Manchanda (programmer officer), Urvashi Sapra and Kavita Sharma graced the occasion.