विश्व पर्यावरण दिवस : राष्ट्रीय स्तर निबंध प्रतियोगिता आयोजित तथा पर्यावरण सुरक्षा शपथ
5 जून को डी. ए .वी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद में, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाज को और विशेष तौर पर छात्र छात्राओं को पर्यावरण के महत्व से अवगत कराने हेतु कई ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ सविता भगत के संरक्षण एवं दिशा निर्देश में “Value of Nature / प्रकृति का महत्व” विषय पर एक राष्ट्रीय स्तर की निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई | इस प्रतियोगिता में हरियाणा सहित देश के कुल आठ राज्यों से 185 छात्रों के रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए | क्योंकि यह प्रतियोगिता कोविड के समय में ऑनलाइन कराई गई इसिलये ईमेल के जरिये पीडीएफ फॉरमेट पर उनके निबंध आमंत्रित किये गए| देश के कई विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों से उपरोक्त विषय पर कुल 95 निबंध प्राप्त हुए | मुख्य तौर पर एंट्रीज दिल्ली,राजस्थान, झारखंड ,पंजाब,यूपी, म. प्र , हरियाणा, उत्तराखंड इत्यादि से प्राप्त हुए | निर्णायक मंडल में कुछ अन्य साहित्य के प्राध्यापकों के साथ मिल कर डॉ शुभ तनेजा जो की हिंदी की प्रोफेसर और साहित्यकार रही हैं उन्होंने मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई और निर्णायक मंडली के साथ मिलकर निबंध अध्ययन एवं उनके आकलन जैसे कठिन कार्य को अंजाम दिया क्योंकि उनके अनुसार निबंध लेख अधिक मात्रा में प्राप्त हुए थे और स्तरीय भी थे |
कार्यक्रम के संयोजक डॉ नीरज सिंह ने बताया कि निर्णायक मंडली के सुझाव के अनुसार कई उत्कृष्ट एवं उच्च स्तर के निबंध होने के कारण तथा उनके अंक समान होने की वजह से पोज़िशन्स को ब्रैकेट करके अधिक प्रतिभागियों को पुरस्कार सूची में शामिल किया गया | जिसका विवरण इस प्रकार इस प्रकार है :
निबंध -अंग्रेज़ी भाषा श्रेणी:
1st Positions :
स्नेह कुमारी , सेंट ज़ेवियर महाविद्यालय रांची, झारखंड , ज्योत सिफ़त कौर ,एच एम वी कॉलेज , जालंधर , पंजाब तथा संजना , डीएवी कॉलेज लाहौर, अम्बाला
2nd Positions:
हरीश कुमार , दयाल सिंह कॉलेज , करनाल , प्रभजोत कौर , एच एम वी कॉलेज जालंधर
3rd Positions:
पूजा जोशी ,एस एम बी कॉलेज नाथद्वारा , राजस्थान तथा सोनाली जाँगिड़, गवर्नमेंट कॉलेज बूंदी (राजस्थान)
सांत्वना पुरस्कार:
1) नवनीत , गवर्नमेंट कॉलेज फ़ॉर वीमेन , करनाल 2) आशी , गवर्नमेंट कॉलेज फ़ॉर वीमेन महेंद्रगढ़ 3) गरिमा सारस्वत , केएल मेहता दयानंद कॉलेज फ़ॉर वीमेन ,फरीदाबाद
निबंध हिंदी भाषा श्रेणी:
1st Positions:
बिरम लाल लोधा , गवर्नमेंट कॉलेज झालावाड़ राजस्थान तथा तमन्ना देवी , डीएवी कॉलेज ,चीका , हरियाणा
2nd Positions :
नाज़रीन , गवर्नमेंट कॉलेज झालावाड़ , राजस्थान , तथा राहुल , दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज , जालंधर, पंजाब
3rd Positions :
आकृति , पी.जी. डीएवी कॉलेज , नई दिल्ली तथा अंशु दहिया वीमेंस कॉलेज ,खरखोदा , हरियाणा
Consolation Positions :
1)निधि कुमारी , वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय , बहादुरगढ़
2) काजल , सी एल एस गवर्नमेंट कॉलेज करनाल
3) अंजलि , हिन्दू गर्ल्स कॉलेज सोनीपत
डीएवी कॉलेज की प्राचार्या डॉ सविता भगत ने सभी विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की| 5 जून को ही डॉ सविता भगत (प्राचार्या) के दिशा निर्देश में तथा पर्यावरण विभाग एवं पर्यावरण क्लब के संयोजक डॉ नीरज सिंह और उनके साथ कॉलेज के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों , प्राध्यापकों के व्यापक सहयोग के द्वारा 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक ऑनलाइन पर्यावरण सुरक्षा प्रण भी लिया गया| ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी तरह की इस पहली मुहिम में कॉलेज के लगभग दो हज़ार छात्र छात्राओं ने अपने प्रोफेसर्स के साथ ऑनलाइन माध्यमों (ज़ूम इत्यादि) पर लाइव होकर यह प्रण लिया कि वे सभी अपने वातावरण और उसमें रहने वाले जीव- जंतुओं , पेड़-पौधों , पक्षियों और अपने स्थानिक पारिस्थितिक तंत्र को भी संजोए रखने में सदैव प्रयत्नशील एवं तत्पर रहेंगे | कॉलेज के सभी प्राध्यापकों तथा ऑनलाइन पोर्टल पर उनके छात्रों ने टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए अपने अपने घरों से ही पर्यावरण संरक्षण के इस शपथ ग्रहण में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया | कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ सविता भगत ने इन कार्यक्रमों के आयोजन पर विशेष तौर पर पर्यावरण विभाग के प्राध्यापक तथा पर्यावरण क्लब के संयोजक डॉ नीरज सिंह और उनके साथ विज्ञान संकाय से सुश्री प्रिया गर्ग को एक विस्तृत एवं सफल आयोजन करने के लिए विशेष तौर पर बधाई दी और साथ ही यह भी कहा कि कॉलेज स्तर पर ऐसे कार्यक्रम निकट भविष्य में और अधिक आयोजित होने चाहिए जिनमें इसी तरह से मानव मूल्यों की बात हो और उससे भी महत्वपूर्ण की कालांतर में हम सभी उन मानव मूल्यों पर अमल भी करें यही हमारे जीवन का ध्येय होना चाहिए |