डी ए वी शताब्दी कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों ने किया पौधारोपण।
डी ए वी शताब्दी कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया ।
कार्यक्रम में 40 छात्रों ने भाग लिया। यह मुहिम मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल द्वारा शुरू की गई थी। जिसमें उन्होंने प्रत्येक छात्र को एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया था।
पेड़ पौधे मानव जीवन के लिए बेहद जरूरी है यदि मानव को पृथ्वी पर जीवन जीना है तो कदम कदम पर पेड़ लगाने होंगे। ऑक्सीजन देने वाले पौधों की महत्ता को अनदेखा नहीं किया जा सकता। बढ़ती जनसंख्या और घटते पौधे मानव जीवन के लिए संकट बने हुए हैं। पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। कार्यक्रम का मुख्य निर्देशन विभाग प्रमुख रचना कसाना द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि मानव का यह नैतिक धर्म होना चाहिए कि पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें। इस अवसर पर डॉ सुनीति आहूजा जी (विभाग कोऑर्डिनेटर) ने कहा जब तक प्रत्येक नागरिक में पौधारोपण के लिए जागरूकता नहीं आएगी तब तक हम अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकते। सभी को पौधारोपण के नेक कार्य के लिए कदम उठाने चाहिए। प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी ने कहा आज के समय में मौजूदा पेड़ पौधों की संख्या बहुत कम हो गई है यदि जल्दी इसके लिए कोई ठोस कदम ना उठाया गया तो यह एक बड़ा खतरा बन सकता है। भागदौड़ भरी जिंदगी में हम सभी पेड़ों के महत्व को भूल जाते हैं। हम सभी को पौधारोपण में सहयोग देना चाहिए।