-

विश्व हिंदी दिवस

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता तथा संगीत कार्यक्रम के साथ मनाया गया विश्व हिंदी दिवस डी. ए .वी. शताब्दी महाविद्यालय में कार्यकारी प्राचार्या डॉ.विजयवंती के निर्देशन में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर ’हिंदी भाषा के संदर्भ में कबीर की वाणियों की प्रासंगिकता’ पर एक संगीत कार्यक्रम के साथ-साथ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा को दर्शाया। जिसके अंतर्गत पहला पुरस्कार पंकज,दूसरा पुरस्कार तान्या व तीसरा पुरस्कार संजना ने जीता। कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में संगीतकार के रूप में आए हुए डॉ .राकेश व डॉ.सोनिया दुआ ने अपनी मधुर आवाज से सभागार में उपस्थित सभी का दिल मोह लिया।अंत में प्राचार्या ने बाहर से आए हुए अतिथि- गणों व भाषण प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी व उन विद्यार्थियों को विशेष बधाई दी जो आज के. एल .मेहता महिला महाविद्यालय में आयोजित विश्व हिंदी दिवस प्रतियोगिता में विजेता रहे। नारा लेखन में अंजली गौड़ ने तीसरा पुरस्कार व भाषण प्रतियोगिता में तान्या को दूसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस मौके पर आयोजन-कर्ता ममता कुमारी, डॉ. योगेश शर्मा व देवदत्त के साथ-साथ डॉ. अर्चना भाटिया. डॉ. रुचि मल्होत्रा, डॉ. सुनीति आहूजा, डॉ इमराना ख़ान व अन्य प्राध्यापक- गण मौजूद रहे।