-
Teacher’s Day Celebration
Auditorium, College Campus
एन एच 3 स्थित डी ए वी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में कॉलेज शिक्षकों व् छात्र छात्राओं ने मिल कर शिक्षक दिवस को महोत्सव के रूप में मनाया | “अक्षर ज्ञान नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान गुरुमंत्र को कर आत्मसात, हो जाओ और भवसागर से पार |” इसी भाव से अभिभूत होकर शिक्षक दिवस के अवसर पर डी ए वी शताब्दी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बड़े जोश के साथ अपने शिक्षकों का अभिवादन और वंदन किया | बीटीटीएम के सभी छात्रों ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ शहनाई, नगाड़ो एवं घंटियों की गूंज और पुष्प वर्षा के बीच तिलक लगाकर कॉलेज प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का जोरदार स्वागत किया|संगीत की धुनों के साथ साथ गुब्बारों और फूलों से कक्षाओं को सजाया गया| बतौर मुख्य अतिथि जे सी बोस के प्रोफेसर अरविन्द गुप्ता ने कहा की हज़ारो साल से समस्त गुरुजनो गुरु द्रोण, विश्वामित्र, चाणक्य के साथ स्वामी दयानन्द सरस्वती और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे शिक्षाविद ने शिक्षा को भारतीय संस्कृति का आधार स्तम्भ के रूप में हमे दिया है| प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया की आज के आधुनिक वातावरण में शिक्षकों और छात्रों के बिच की भारतीय परम्परा को सुदृढ़ बनाने के लिए शिक्षक दिवस जैसे मौके को महोत्सव के रूप मनाया जाना चाहिए| प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने कॉलेज में पुरे दिन छात्रों और शिक्षकों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षक दिवस को महोत्सव बनाने पर कार्यक्र्म की संयोजिका डॉ रूचि अरोड़ा, मीनाक्षी हूडा और डॉ प्रियंका अंगिरस को बधाई दी और साथ कॉलेज के सभी शिक्षक को शिक्षक दिवस की शुबकामनाएं दी | इस अवसर पर कॉलेज के स्नातकोत्तर विभागों के शिक्षकों ने पूरे कॉलेज के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ मेंबर्स के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| इस प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें 8 टीमें शिक्षक ग्रुप से और दो गैर – शिक्षण ग्रुप से बनाई गई | सामान्य ज्ञान पर आधारित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी टी टी एम् विभाग के अमित और मंजीत दूसरा स्थान बी बी ए विभाग की मीनाक्षी और रीता और तीसरा स्थान एम् ए (अंग्रेजी ) विभाग की सोनिआ और ज्योति को मिला | क्विज का आयोजन मीनाक्षी हुडा, डॉ प्रियंका और शिवम द्वारा संचालित किया गया| इस मौके पर विज्ञान विभाग द्वारा डॉ अंकुर अग्रवाल की देख रेख में शिक्षकों के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने अपने अध्यापकों के लिए रंगारंग कार्यक्रम, गेम्स, स्किट आदि का आयोजन किया| पुरे कॉलेज के छात्रों ने अपने-अपने विभागों में शिक्षकों के साथ केक काटकर उनका आभार व्यक्त किया कॉलेज के बीकॉम(एस ऍफ़ एस) विभाग में फाइनल ईयर के ने अपने शिक्षकों की भूमिका अदा करते हुए स्वयं कक्षाओं में सेकंड फर्स्ट ईयर के छात्रों को पढ़ाया| शिक्षक दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अरविंद गुप्ता, प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा और कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षकों के हाथों पुरस्कृत किया गया| इस मौके पर डॉ सुनीति आहूजा , डॉ दिव्या त्रिपाठी, डॉ डीपी वैद, अरुण भगत, मुकेश बंसल, सतीश बंसल, डॉ अर्चना सिंघल, अंकिता रंजन, अंजलि मनचंदा, उर्वशी सपरा, रवि कुमार, सरोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे|