डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के नेचर इंटरप्रिटेशन सैंटर के द्वारा आयोजित पौधरोपण पखवाड़ा के पाँचवे दिन “ विज्ञान विभाग्” के शिक्षक ,शिक्षिकाओं और छात्रों ने महाविद्यालय प्रांगण और अपने आसपास के क्षेत्र में विभिन्न तरह के ५० पौधे लगाए जिनमें नीम, जामुन, आम, आंवला, आदि के पौधे शामिल थे ।
विज्ञान विभाग के अध्यापकों के नेतृत्व में सभी छात्र छात्राओं ने इस कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । डॉ. प्रिया कपूर डीन् विज्ञान विभाग ने सभी छात्र छात्राओं को पौधे लगाने के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए पौधों के संरक्षण करने के लिए भी शपथ दिलाई I