-
नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में पदक
नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में शताब्दी महाविद्यालय के छात्र ने लगाया कांस्य पर निशाना
डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज नई दिल्ली में आयोजित छियासठवीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के छात्र प्रशांत धामा ने पचास मीटर थ्री पोजीशन राइफल शूटिंग में कांस्य पदक प्राप्त किया | प्रशांत धामा डी.ए.वी. महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है | इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. विजयवंती ने छात्र को शुभकामनायें दीं और आगामी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आशीर्वाद दिया | शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र दुग्गल ने कहा कि छात्र काफी परिश्रमी है और यह उपलब्धि इसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है | इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र ढुल व पत्रकारिता विभाग के शिक्षक वीरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे |