Empowerment of women is the other name for development of any nation. The status of women in any country is a very crucial indicator of its development along with the figures of GDP and its growth.
Heartfelt thanks to the team of Amar Ujala for inviting Aparajita Ji, ADC Faridabad to address our students and faculty on the issue.
The keynote speaker herself is an epitome of women empowerment as she first fought many battles to join the ranks and as a bureaucrat she has made a name for herself.
She motivated the students to be gender sensitive and lead life without any prejudices and biases of gender. Girls should be courageous, confident and should follow their passion.
The dept of JMC along with women cell of the college took the lead to organise the program. A big thanks to Dr Archana Bhatia and Ms Rachana Kasana. students of JMC also presented a dance drama on the occasion which was liked by each and everyone present there.
Hail women empowerment!
फरीदाबाद। बेटियों को सशक्तिकरण का एहसास करने के लिए अंतर आत्मा से नारी शक्ति अनुभव करनी होगी। अपनी पहचान बनानी होगी। मुश्किल हर राह में है। हर व्यक्ति के लिए है, बावजूद इसके बेटियां हर संघर्ष से ऊपर उठने का अद्भुत जज्बा रखती हैं। एनआईटी-3 स्थित डीएवी कॉलेज में सोमवार को अमर उजाला संस्थान की ओर से आयोजित अपराजिता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची अतिरिक्त जिला उपायुक्त(एडीसी) अपराजिता ने छात्राओं को मजबूत व्यक्तित्व का मंत्र दिया।
अपराजिता का अर्थ है, जिसे पराजित न किया जा सके। इस शक्ति को व्यक्तित्व में समाहित करने का मंत्र देने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता सोमवार को डीएवी कॉलेज की छात्राओं के बीच पहुंची। एडीसी ने छात्राओं से अपने संघर्ष के दिनों की यादें भी साझा की। उन्होंने कहा कि छात्राओं के खिलखिलाते चेहरे उन्हें युवा शक्ति का एहसास कराते हैं। कॉलेज के दिनों की याद दिलाते हैं। इन दिनों में ही छात्र-छात्राएं अपनी सही क्षमता का अनुभव करते हैं। इस दौरान युवा शक्ति को सही दिशा में प्रवाहित करने से जीवन में सफलता के रास्ते खुल जाते हैं।