-

स्टेम सेल दान जागरूकता कार्यक्रम

शताब्दी महाविद्यालय में स्टेम सेल दान जागरूकता कार्यक्रम डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. विजयवंती की अध्यक्षता में वाई.आर.सी. द्वारा स्टेम सेल दान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को स्टेम सेल तकनीक से अवगत कराना तथा उन्हें अपने स्टेम सेल दान करने की प्रेरणा देना रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दात्री ब्लड स्टेम सेल डोनर्स रजिस्ट्री संस्था के वरिष्ठ प्रबंधक योगेश मल्होत्रा और महावीर इंटरनेशनल सोशल प्रमोशन के तत्वाधान के अजीत पटवा रहे। उनके अलावा डा० सुनीति आहूजा, वॉई.आर. सी के काउंसलर रेखा सिंह एंव दिनेश कुमार, डा० अंकिता, डा० सुरभी, डा० निशा सिंह, योगेश शर्मा सहित बी० सी० ए० एंव बी० बी० ए० विभाग के अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे। विशिष्ठ वक्ता अजीत पटवा ने कहा कि हमे समाज कल्याण के लिए हमेशा समर्पित रहना चाहिए। वहीं दूसरे वक्ता योगेश मल्होत्रा ने स्टेम सैल्स दान पंजीकरण के लिए छात्रों को प्रेरित किया ताकि वह अपने योगदान से समाज को बेहतर बना सके। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. विजयवंती ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों को स्टेम सेल दान की महत्त्वता से अवगत कराया। इस पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन दिनेश चौधरी ने किया। इस कार्यक्रम में लगभग अस्सी छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया।