-

संस्कृत विभाग द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

संस्कृत विभाग द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद में स्वामी दयानन्द सरस्वती की 200वीं जन्म जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। इसी कड़ी में आज संस्कृत विभाग द्वारा महर्षि दयानन्द के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान विषयक खंड स्तरीय निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में फरीदाबाद खण्ड के लगभग 5 महाविद्यालयों के 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम स्थान कृष्णा अग्रवाल डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय,द्वितीय स्थान सुमित सभ्रवाल आई एल आर इंस्टिट्यूट जसाना तथा तृतीय स्थान रीया चौधरी डी ए वी आई एम फरीदाबाद ने प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या एवं महाविद्यालय आर्य समाज इकाई की अध्यक्षा डॉ सविता भगत मंत्री डॉ सुनीति आहूजा,प्रतियोगिता के संयोजक संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अमित शर्मा तथा प्रतियोगिता की निर्णायिका डॉ प्रियंका अंगिरस ने सभी विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया। डॉ सविता भगत एवं डॉ सुनीति आहूजा ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभ कामनायें दी एवं स्वामी दयानन्द सरस्वती जी के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।