डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद की आर्य समाज इकाई एवं आर्य प्रतिनिधि उप सभा हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में 11 से 19 अगस्त तक बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे वेद प्रचार सप्ताह तथा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज दिनांक 13 अगस्त को महाविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा दैनिक यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ विजयवंती ने यज्ञ ब्रह्म का स्थान ग्रहण किया। इस कार्यक्रम के संयोजक तथा यज्ञाचार्य डॉ अमित शर्मा संस्कृत विभाग रहे। यज्ञ के उपरांत महाविद्यालय के स्टाफ एवं रोशनी संस्था के बच्चों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रीय गान के साथ झण्डे को सलामी दी गयी। 15 अगस्त तक प्रतिदिन इसी प्रकार महाविद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण होगा।डॉ विजयवंती ने सभी बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किये एवं सभी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घर पर ध्वजारोहण के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एक तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। इस अवसर पर प्रोफेसर मुकेश बंसल डॉ अर्चना भाटिया,डॉ रुचि मल्होत्रा, डॉ शिवानी, डॉ अंजु गुप्ता,श्री रामकुमार,डॉ मीनाक्षी हुडा तथा बी सी ए विभाग के सभी प्राध्यापक इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।