-
ले.जन. राजीव छिब्बर ने किया डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय का दौरा
आज दिनांक 20-2-2022 को डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में ले.जन. राजीव छिब्बर, ए.डी.जी. पंजाब हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चडीगढ़ डायरेक्टोरेट ने 1 हरियाणा नेवल यूनिट के अर्न्तगत आने वाले सभी स्कूलों और कॉलेजो के ए.एन.ओ. और सी.टी.ओ. को सम्बोधित किया और स्कूल कॉलेज मे प्रशिशिण और प्रशासिनक कार्यो में होने वाली समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुना तथा उन समस्याओं को समाधान किया। इस अवसर पर नेवल यूनिट के कमाडिंग आफिसर कैप्टन विवेक कुमार और कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सविता भगत उपस्थित रही।