-

मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड

डीएवी शताब्दी कॉलेज के जनसंचार एवम पत्रकारिता विभाग से उत्तीर्ण हुई 2017-20 बैच की छात्र सोनिका सिंह को इस साल दो – दो पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और साथ ही साथ इस 21 नवंबर को भी उसे मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड मिलने वाला हैं। मीडिया की दुनिया मैं उभरता चेहरा सोनिका सिंह को मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड्स एवम कल्कि गौरव सम्मान से नवाज़ा गया है। सोनिका सिंह ने अपनी एंकरिंग कौशल की छाप बहुत सारे समाचार चैनलों पर छोडी है। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत जे.के 24/7 नामक चैनल में बतौर एंकर एवम सहयोगी निर्माता के रूप में की थी। फिर उन्होंने उसी पद पर न्यूज़ नेशन में भी कार्य किया। वर्तमान में वह ज़ी हिंदुस्तान में बतौर एंकर और सहायक निर्माता के रूप में कार्य कर रही हैं। डीएवी से लेकर मीडिया इंडस्ट्री तक उन्होंनें अपनी कड़ी मेहनत और विश्वास के साथ नाम और शोहरत प्राप्त की है। माननीय प्रधानाचार्य सविता भगत महोदया ने सोनिका सिंह को हार्दिक बधाई और ढेर सारा आशीर्वाद दिया एवम कहा की केवल बीएजेएमसी विभाग ही नहीं बल्कि समस्त डीएवी कॉलेज उन पर गर्व करता है। विभागाध्यक्ष रचना कसाना ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि जिस तरह से वह मीडिया जगत में उत्कृष्टता के साथ काम कर रही हैं उसी तरह से वह अपनी पढाई को भी गंभीरता से लेती थी। सोनिका सिंह ने डीएवी सेंटेनरी कॉलेज के पत्रकारिता और जनसंचार के छात्रों के लिए एक आदर्श मानदंड स्थापित किया है। आज पूरा डीएवी सेंटेनरी कॉलेज सोनिका सिंह पर अपने जीवन में इतनी सफलता हासिल करने पर गर्व महसूस कर रहा है।