-
पर्यटन कैसे जिंदगी संवारता है
एन एच ३ स्थित डी ए वी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वेबिनार का आयोजन किया गया | वेबिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर बांग्लादेश से शोहिदुल इस्लाम ने शिरकत की व् भारत से देब्जीत दत्ता जी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे | वेबिनार का मुख्य विषय 'पर्यटन कैसे जिंदगी संवारता है' और 'पर्यटन क्षेत्र पर कोरोना वायरस के प्रभावों' को दर्शाना था |
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ सविता भगत ने किया | डॉ सविता भगत ने मुख्य वक्ताओं का स्वागत करते हुए पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बारें में भी विचार रखे | वेबिनार में मौजूद मुख्य वक्ता ने चर्चा के दौरान बताया की पर्यटन क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़े पैमानों पर रोजगार के अवसर प्रदान करता है | प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर लाखो लोग इस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं | इसके साथ- साथ उन्होंने बताया कि कोविड १९ से पर्यटन क्षेत्र में आने वाले प्रभाव बहुत जल्दी अवसर में बदलेंगे |
वेबिनार के संयोजक प्रोफेसर मुकेश बंसल ने अंत में सभी का धन्यवाद किया और विभागाद्यक्ष अमित कुमार को भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजन करवाने के लिए प्रोत्साहित किया | वेबिनार के आयोजन में कार्यकारी सचिव मंजीत सिंह, प्रमोद कुमार, सरोज कुमार व् रश्मि रथुरी की अहम भूमिका रही |