-
निशुल्क एच.एल.ए. टाइपिंग कैंप
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय मे ग्लोबली इंटीग्रेटेड फाउंडेशन फॉर थैलेसीमिया (गिफ्ट) के सहयोग से 30-मई-2022 को स्टेम सेल डोनेशन अवेयरनेस कम निशुल्क एच.एल.ए. टाइपिंग कैंप का आयोजन किया गया।
इस उपलक्ष्य पर डॉक्टर सविता भगत, ऑफिसिएटिंग प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों को समाज के प्रति जागरूक करते हुए सभी को इस नेक कार्य से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
एच.एल.ए. टाइपिंग टेस्ट यह पता लगाने का एकमात्र तरीका है कि किसी थैलेसीमिया रोगी के लिए कोई उपयुक्त स्टेम सेल डोनर है या नहीं। यह आसान और दर्द रहित है और इसमें 60 सेकंड से भी कम समय लगता है। दिनांक 27 मई 2022 को जूम मिटिंग के द्वारा मदन चावला, फाउंडर एंड प्रेसिडेंट ने एन.एस.एस. स्वयंसेवकों को सेंपल कलेक्शन की ट्रेनिंग दी गई और आज एक विशाल कैंप के द्वारा एच. एल. ए. टेस्ट के लिए एन.एस.एस. स्वयंसेवकों को प्रेरित किया तथा इसके महत्व के बारे में स्वयंसेवकों को बताया कि वह कैसे एक आसान टेस्ट के द्वारा कैसे स्टेमसेल डोनेट कर सकते हैं । मिस नैंसी बंसल , डीकेएमएस बीएमएसटी ने बहुत सी महत्पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने प्रेजेन्टेशन की सहायता से बहुत ही सरल भाषा में स्टेमसेल क्या है और स्टैमसेल की सहायता से कैसे हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। इस कार्यक्रम में डॉ जितेंद्र धूल (पी.ओ. बॉयज विंग) और मिस कविता शर्मा (पीओ गर्ल्स विंग) ने भी छात्रों का उत्साह बढ़ाया। इस कैंप के दौरान 270 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और सेंपल देने में बढ़ चढकर अपना योगदान दिया ।