-

निष्काम कर्म योग उपदेश

डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में ‘निष्काम कर्म योग उपदेश’ का आयोजन* डी.ए.वी शताब्दी महाविद्यालय के प्रांगण में आध्यात्मिक क्लब द्वारा निष्काम कर्म योग उपदेश का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश गीता सार के माध्यम से जीवन में निष्काम कर्म की महता पर प्रकाश डालना रहा। मुख्य वक्ता के रूप में श्री गोपेश्वर प्रभुजी ( अध्यक्ष,इस्कॉन मंदिर फरीदाबाद) ने निष्काम कर्म से योग करने की बात कही तथा गीता के सार को सांझा किया। महाविद्यालय के लगभग 35 अध्यापक अध्यापिकाएं इस उपदेश से लाभान्वित हुए तथा उन्होंने अपने मन की शंकाओं का प्रश्नोत्र के मध्यम से निवारण किया। यह आयोजन वाणिज्य विभाग की प्रोफेसर डॉ. अर्चना भाटिया की देख रेख में संपन्न हुआ ।उन्होंने श्री गोपेश्वर प्रभु जी को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित करते हुए उनका सहृदय धन्यवाद किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सोनिया नरूला (अध्यक्षिका,अध्यात्मिक क्लब) रहीं।