कॉलेज छात्रों ने संसद भवन का शैक्षणिक टूर

डी ए वी शताब्दी कॉलेज  के अर्थशास्त्र एवं हिंदी विभाग द्वारा छात्रों के मध्य लोकतंत्र की भूमिका और महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से भारतीय लोकतंत्र के मंदिर भारतीय संसद नई दिल्ली का शैक्षिक दौरा किया गया| इस दौरे में अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर सविता भगत सहायक प्रोफेसर सुमन तनेजा डीएसडब्ल्यू अरुण भगत एवं हिंदी विभागा की सहायक प्रोफेसर ममता की देखरेख में विभिन्न संकाय के छात्र छात्राओं ने इस शैक्षिक टूर  में शामिल हुए और भारतीय संसद के विषय में विशेष जानकारी प्राप्त की कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहुजा जी ऐसे कार्यक्रम के लिए बच्चों को प्रेरित करते  रहते हैं ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके|