डी ए वी कॉलेज में वित्तीय पोर्टफोलियो पर संगोष्ठी का आयोजन

डी. ए. वी. शताब्दी महाविद्यालय में बी. बी. ए. संकाय द्वारा  सभी प्राध्यापकगणों के लिए ‘‘वित्तीय पोर्टफोलियो प्रबन्धन’’ विषय पर ‘‘संकाय विकास संगोष्ठी’’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य प्राध्यापकगणों को वित्तीय निवेष व प्रबन्धन के बारे में जागरूक करना था।
इस कार्यक्रम में  रोहित गुप्ता,  मोतीलाल ओसवाल  मुख्य वक्ता थे। उन्होनें निवेष कैसे, कब और कहाँ करे, स्टॉक कैसे चुने, बचत और निवेष में अंतर आदि  वित्तीय प्रबन्धन के विभिन्न उपयोगी पहलुओं पर चर्चा की ।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी, डॉ. सुनीति आहूजा जी,  मुकेष बंसल,  अरूण भगत,  डॉ विजयवन्ती सहित  कॉलेज के लगभग  60 प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ  वीरेन्द्र भसीन, डॉ  सुरभि, अंकिता मोहिंद्रा व भारती अग्रवाल के संयोजन में समपन्न हुआ।