DAV Centenary college won first and second prize in Inter-District Level Science Exhibition

Students of Science Department won first and second prize in Inter-District Level Science Exhibition held in Govt PG college,Tigaon. Prahlad, student of B.Sc first year and Kaushal, student of final year won first prize in Physics. Prakash and Mayank won first prize by their ITO project. In Chemistry, final year students of B.Sc, Manish and Sharad proved their excellent creativity by winning the second prize. Mr. Pankaj Sharma and Ms. Kavita’s guidance helped these students to surprise the judges by their performance. Dr. Satish Ahuja, Principal DAVCC, congratulated the students and motivated them to develop their creative skills so that in future they can give their contribution in the inventions for the country. On this victory, Dr. Suniti Ahuja, Urvashi Sapra, Anjali Manchanda and Dr. Ankur Aggrawal also congratulated the students.

अंतर जिला वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी में डी ए वी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद के छात्रों ने प्राप्त किया प्रथम और द्वितीय पुरस्कार।

तिगांव के सरकारी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय अंतर जिला वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी में डी ए वी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद के विज्ञान वर्ग के छात्रों ने प्रथम और द्वितीय पुरस्कार जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। भौतिक विज्ञान वर्ग में बी एस सी प्रथम वर्ष के छात्र प्रहलाद और अंतिम वर्ष के छात्र कौशल की जोड़ी ने अपने मॉडल से निर्णायक मंडल का मन जीता और प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया । कम्प्यूटर साइंस वर्ग में बी सी ए फाइनल ईयर के छात्र प्रकाश और मयंक ने अपने प्रोजेक्ट “आई ओ टी” के साथ प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया । वही दूसरी ओर रसायन विज्ञान वर्ग में बी एस सी तृतीय वर्ष के छात्रों मनीष और शरद ने द्वितीय पुरस्कार जीतकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। विज्ञान वर्ग के शिक्षक पंकज शर्मा और कंप्यूटर विज्ञान विभाग से शिक्षिका कविता के सहयोग से इन छात्रों ने उत्कृष्ट मॉडल बनाकर प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा से सबको चकित कर दिया । छात्रों की इस उपलब्धि पर कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्रों को बधाई दी और उनसे इसी प्रकार अपनी सृजनात्मक कौशल को विकसित करते रहने की सलाह दी जिससे आगे चलकर वे देश की प्रगति में अपने आविष्कारों के माध्यम से योगदान कर सभी देशवासियों को लाभान्वित कर सके । इस विजय पर छात्रों को डॉ सुनीति आहूजा जी, उर्वशी सपरा, अंजली मनचंदा और डॉ अंकुर अग्रवाल ने भी शाबाशी दी और आगे भी इसे बरकरार रखने की इच्छा जाहिर की ।