-
इंडिया टीवी भ्रमण व अवलोकन
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग एवं एन.एस.एस के विद्यार्थी के छात्रों ने नोएडा स्थित इंडिया टीवी के कार्यालय का भ्रमण व अवलोकन किया। वहां छात्रों को लाइव शो का हिस्सा बनने का मौका मिला, इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों को एक टीवी शो की कार्यप्रणाली व तकनीकी से अवगत कराना था।शो पर मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन गेंदबाज बीपी सिंह व गायक,अभिनेता और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी उपस्थित थे। शो की शुरुआत शाम 7:00 बजे हुई। डीएवी शताब्दी के छात्र शो पर काफी ज्यादा हौसला बढ़ाते नजर आए। वहीं शो पर छात्रों को काफी चीजें सीखने को मिली जैसे एंकरिंग स्किल, शब्दों का सही ढंग से प्रयोग करना आदि। शो में लगभग 47 विधार्थी गए। छात्रों के साथ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष रचना कसाना व इतिहास विभागाध्यक्ष कमलेश भी थी।इस तरह की गतिविधियां रचना कसाना निरंतर करती रहती है। सभी छात्र इंडिया टीवी के भ्रमण से लाभान्वित नजर आए।