-

एकता दिवस

भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के निर्माता, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में एकता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | एन.सी.सी. यूनिट द्वारा रन फॉर यूनिटी दौड़, इतिहास एवं राजनितिक विज्ञानं विभाग द्वारा लाइब्रेरी रीडिंग हॉल में सरदार पटेल को समर्पित प्रदर्शनी और नुक्कड़ नाटक, जैसे कार्यक्रमों को कराया गया | इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को यह बताना रहा कि किस प्रकार भारत के एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सबसे ज्यादा योगदान दिया और अपनी समझबूझ व दृढ़ इच्छाशक्ति से सैकड़ों रियासतों को भारतीय संघ में शामिल किया एन.सी.सी. यूनिट द्वारा सुबह सात बजे रन फॉर यूनिटी दौड़ को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सविता भगत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया | इस दौड़ कार्यक्रम में एन.सी.सी. यूनिट के लगभग पचास कैडेट्स ने भाग लिया | लाइब्रेरी रीडिंग हॉल में आयोजित प्रदर्शनी में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन की उपलब्धियों को दर्शाया गया | इस प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष दिनेश चंद्र जी उपस्थित रहे। दिनेश चंद्र जी ने सरदार पटेल के आजादी के लिए लडे गए स्वतंत्रता आंदोलन व् देश के गृहमंत्री के तौर पर रियासतों को एक अखंड राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के योगदान को विस्तार से बताया | महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सविता भगत ने भी छात्रों को इस एकता दिवस के महत्त्व की व्याखित करते हुए कहा कि उन्हें अपने जीवन में साम्प्रदायिकता जैसी बातों को भूलकर देश की एकता और अखंडता के लिए काम करना चाहिए | महाविद्यालय के लॉन में बी. कॉम वोकेशनल विभाग की विभागाध्यक्ष मैडम रेखा शर्मा द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का भी प्रदर्शन किया गया | इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सविता भगत के कुशल दिशा-निर्देशन में किया गया | महाविद्यालय के शिक्षकों में एन.सी.सी. यूनिट की तरफ से मैडम सुनीता डुडेजा, इ.एच. अंसारी, राजनीतिक विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ शिवानी, इतिहास की विभागाध्यक्ष मिसेज कमलेश, जनसंचार एवं पत्रकारिता विभागाध्यक्ष मिसेज रचना कसाना, आदि ने इन कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी को निभाया |