One Day Workshop organised for BAJMC Students under Student Exchange Program

DAVCC’s endeavor always inspires students  to move forward in their life with positive attitude . One-Day workshop on ‘Jarno’ was organised at DAV Centenary College , Faridabad  by department of Journalism and Mass Communication under the guidance of Pincipal Dr. Satish Ahuja ji. This programme was launched to prepare students for the challenges of journalism and to boost their morale. Students from different  Colleges attended and grabbed this opportunity by participating in Quiz Competition,Fun Games and other productive activities . The Convenor of this workshop Dr. Suniti Ahuja ji and Head of the Department  Rachna Kasana  worked as a Team to bring this successful event available for the students in such a way that students presented their enthusiastic performances  by earning rewards and appreciations .

पत्रकारिता  विभाग  ने स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कार्यशाला  ‘जर्णो ‘ का आयोजन

डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद के  पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग  ने स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला  ‘जर्णो ‘ का  आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में आपसी मेलजोल की भावना को बढ़ावा देना है। कार्यशाला  में  गवर्नमेंट कॉलेज  फॉर वुमन, केएल मेहता  दयानंद कॉलेज फोर वुमन  एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के विवेकानंद कॉलेज की छात्र एवं छात्राओं  ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।  इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता , फन गेम, छात्र- छात्राओं को कई तरह की  फन टीम एक्टिविटीज कराई गई जिसमें टीम बिल्डिंग गेम, ऑडियो – वीडियो गेम, पहचान कौन, जैसे गेम प्रमुख रहे और इसके साथ ही फन टीम एक्टिविटीज द्वारा छात्र-छात्राओं  को कम्युनिकेशन करने  और  न्यूज़ चैनल्स की  कार्यप्रणाली  को  दिखाने की कोशिश की गई ।  कार्यशाला में  सभी छात्रों ने भाग  लिया। प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी और डॉ सुनीति आहूजा जी ने विजेता छात्रों को इनाम दिए और प्रोत्साहित किया। वर्कशॉप में सेल्फी प्वाइंट ने  माहौल पूरा टीवी स्टूडियो  की तरह बना दिया । कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीश आहुजा जी ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं को उनके भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित किए जाते हैं। डीएवी का प्रयास हमेशा से ही छात्रों को सकारात्मक तरीके से जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।  कॉलेज प्राचार्य ने अन्य  कॉलेजों से आए छात्र-छात्राओं का  स्वागत करते हुए पत्रकारिता  विभाग को  ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी। पत्रकारिता के छात्र राहुल और सचिन द्वारा ‘टॉक शो’ प्रस्तुत किया गया, शो की खास बात रही की छात्र राहुल ने अपनी कला द्वारा बॉलीवुड के सभी स्टार्स को कुछ ही पलों में सभी के सामने ला प्रस्तुत किया ।  जिसे देख सभी छात्र छात्राएं उत्साह और जोश से भर उठे। प्रोग्राम में हसन मंटो द्वारा रचित ‘बीमार’ नाटक प्रस्तुत किया गया  । इसके साथ ही पत्रकारिता की प्रथम वर्ष से लेकर अब तक की सभी छात्र -छात्राओं की पीपीटी प्रेजेंटेशन द्वारा यादें ताजा की गई। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सुनीति अहूजा जी एवं विभागाध्यक्ष रचना कसाना  ने कार्यक्रम के सफल संयोजन के लिए  अपने सहयोगियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर  पत्रकारिता विभाग की  कोआर्डिनेटर  डॉ सुनीति आहूजा जी ने कार्यक्रम  की सराहना करते हुए बच्चों के उज़्जवल भविष्य की कामना की और सभी को  कार्यक्रम के सफल संयोजन के लिए बधाई दी।  इस मौके पर विभागाध्यक्ष रचना कसाना  ने  कहा कि ऐसी वर्कशॉप कराने का उनका उद्देश्य विद्यार्थियों  को पत्रकारिता की  चुनौतियों के लिए  तैयार करना  व उनका मनोबल बढ़ाना है जिससे की जीवन में आने वाली चुनौतियों का सभी छात्र हौसलों के साथ सामना कर सकें।