- Fit India Movement
Auditorium, College Campus हम फिट तो देश फिट प्रधानमंत्री जी के स्लोगन को डी ए वी शताब्दी कॉलेज आगे ले जायेगा : प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी....................
एनआईटी 3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में वीरवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लांच किया गया 'फिट इंडिया मूवमेंट' का सीधा प्रसारण कॉलेज ऑडिटोरिम में किया गया | सीधा प्रसारण प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी सहित कॉलेज के ३० शिक्षक, २५ स्टाफ और 850 छात्रों ने कॉलेज ऑडिटोरियम में लगे स्क्रीन पर प्रधानमंत्री के सम्बोधन को उत्साहपूर्वक व् ध्यान से सुना । प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी ने प्रधानमंत्री को सुनने के बाद बच्चो को 'हम फिट तो देश फिट' के साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए अपने परिवार, समाज और देश को स्वस्थ बनाना के लिए का शपथ दिलवाया | प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी शब्दों हो दुहराते हुए कहा की स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार और स्वस्थ समाज से मजबूत देश बनेगा और हम सभी को प्रधामत्री के इस मुहीम को आगे बढ़ाना है | प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा जी ने कहा कि जिस तरह मोदी जी द्वारा चलाये गए स्वच्छ भारत असर हम सभी देख रहे है ठीक वैसे ही हम सब देशवासी के सहयोग से भी स्वस्थ भारत का मुहीम भी सफल होगा | कार्यक्रम के संयोजक डॉ नरेंदर ने बताया की राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आज फिट इंडिया प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू किया गया है और इस मौके पर कॉलेज में वॉलीबाल, बैडमिंटन, शूटिंग, योगा, चेस और खो -खो खेल का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया | इस आयोजन को कॉलेज में विभिन्न क्लबों एनएसएस, रेड क्रॉस, रेड रिबन, युथ रेड क्रॉस, एन सी सी आदि के सहयोग किया गया |
इस मौके पर कॉलेज योगा प्रोफेसर उमेश यादव के नेतृत्व में योगा के छात्रों ने विभिन्न योग मुद्राएं दिखाकर सभी का मन मोह लिया। इस आयोजन में पर डॉ सुनीति आहूजा जी , डॉ विजयवन्ति, मुकेश बंसल, जितेंद्र ढुल, डॉ मनोज गोयल, रवि कुमार, डॉ अंकुर अग्रवाल, अंजलि मनचंदा, डॉ वीरेंदर भसीन, अंकिता रंजन, सरोज कुमार, प्रमोद कुमार सहित कॉलेज के ३० शिक्षक और अशोक मंगला, आनंद सिंह, राम कुमार, नरेश प्रताप, महेंद्र सिंह सहित २५ स्टाफ ने भाग लिया |