-

स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के बी. बी. ए. विभाग द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय NIT-3 में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
आज दिनांक 5.5.2022 को डी.ए. वी. शताब्दी महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या महोदया डॉ सविता भगत जी के मार्गदर्शन व प्रोत्साहन से बी. बी. ए. विभाग द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय   NIT-3 में "स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम" का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बी.बी.ए. विभाग की प्राध्यापकगण श्रीमती मीनाक्षी कौशिक, श्रीमती ओमिता जौहर एवं कुमारी भारती अग्रवाल ने विद्यालय की लगभग 60 छात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी देकर उनको जागरूक किया। उन्होंने छात्राओं को स्वस्थ जीवन शैली, पोषक आहार एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छी आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान श्री प्रवीण कुमार जी ने छात्राओं का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।
इस कार्यक्रम में सभी छात्राओं को मास्क एवं फल भी वितरित किये गए।