-
हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष में किया गया यज्ञ हवन
शताब्दी महाविद्यालय में हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष में किया गया यज्ञ हवन का आयोजन
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में कार्यकारी प्राचार्या डॉक्टर विजयवंती के नेतृत्व में महाविद्यालय की आर्य समाज इकाई द्वारा हिंदू संवत्सर 2081 के उपलक्ष्य में यज्ञ का आयोजन किया गया।
यज्ञ हवन के माध्यम से शिक्षा और संस्कृति के मिलन को दर्शाया गया। यज्ञ कर्ता के रूप में डी.ए.वी स्कूल की अध्यापिका समिधा रहीं व यजमान के रूप में डॉक्टर विजयवंती विराजमान रहीं।
इस अवसर पर प्राचार्या ने यज्ञशाला में उपस्थित सभी को नव वर्ष की बधाई दी व सभी प्राणधारियों के लिए सुख समृद्धि की मंगल कामना की।
इस मौके पर डॉक्टर नरेंद्र दुग्गल, डॉक्टर अर्चना सिंघल, डॉक्टर सुनीति आहूजा, डॉक्टर शिवानी तंवर व लगभग अस्सी विद्यार्थियों सहित,शिक्षक गण, गैर शिक्षक गण मौजूद रहे।