राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता
डी. ए.वी शताब्दी महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस श्रृंखला में 15 सितंबर 2023 को राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में हुआ। राज्य के विभिन्न महाविद्यालय और विश्वविद्यालय से लगभग 63 निबंध ऑनलाइन प्राप्त हुए। महाविद्यालय से ऑफलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता में लगभग 20 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज की। ।कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की सहायक प्रोफेसर ममता कुमारी, डॉ. योगेश शर्मा और देवदत्त के निर्देशन में संपन्न हुआ।