-

शताब्दी महाविद्यालय में यज्ञ के साथ किया गया नववर्ष का स्वागत

शताब्दी महाविद्यालय में यज्ञ के साथ किया गया नववर्ष का स्वागत डी. ए. वी.शताब्दी महाविद्यालय में कार्यकारी प्राचार्या डॉ. विजयवंती के निर्देशन में सभी जीव-जगत कल्याण हेतु तथा नववर्ष 1जनवरी 2024 के उपलक्ष में यज्ञ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर आयोजन -कर्ता डॉ.अर्चना सिंगल, डॉ.अर्चना भाटिया, डॉ.सुनीति आहूजा, डॉ. शिवानी एवं समस्त प्राध्यापकगण और गैर शिक्षकगण भी मौजूद रहे। प्राचार्या ने अपने संबोधन में अंतर -जगत एवं बाह्य-जगत के संबंध पर प्रकाश डालते हुए यज्ञ-शाला में उपस्थित सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।