-
वेल्थ क्रिएशन थ्रू स्टॉक मार्किट
डीएवी शताब्दी कॉलेज के वाणिज्य विभाग(GIA) द्वारा किया गया वेल्थ क्रिएशन थ्रू स्टॉक मार्किट विषय पर व्याख्यान का आयोजन
डी ए वी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद के वाणिज्य विभाग(GIA) द्वारा शेयर बाजार के माध्यम से धन सृजन विषय को लेकर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान के व्याख्याता एन आई एस एम सर्टिफाइड ट्रेनर श्री नीलाम्बर रोहिला जी रहे। उन्होंने शेयर बाजार मे धन कैसे लगाना चाहिए तथा किन किन आवश्यक बातों का ध्यान रखना चाहिए इस विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि किसी भी कंपनी में पैसा लगाने से पहले उस कंपनी को समझना आवश्यक है। यह निवेश का पहला और बेसिक नियम है। उन्होंने बताया कि पोर्टफोलियों कैसा होना चाहिए। अर्थात आप निवेशक के तौर पर अपना पैसा एक जगह पर डालने के बजाए अलग-अलग जगहों में निवेश करें। स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के बाद धीरज रखना बहुत ही आवश्यक है। वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ अर्चना भाटिया ने अपने संबोधन में कहा कि विजेता अलग अलग चीजें नही करते,बल्कि वो चीजों को अलग तरह से करते हैं।सफलता का मतलब सिर्फ कुछ अलग करना नहीं है, बल्कि इसे अनोखे और प्रभावी तरीके से करना है। इससे व्यवसाय के अन्य अवसर भी खुल जाते हैं। निवेशक को स्मार्ट(SMART) होना चाहिए। अर्थात विशिष्ट,मापने योग्य, प्राप्त करने योग्य, यथार्थवादी तथा समय सीमित होना बहुत ही जरूरी है। इस व्याख्यान का आयोजन महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ विजय वंती के कुशल निर्देशन में हुआ। इस व्याख्यान की संयोजिका तथा मंच संचालिका मीनाक्षी आहूजा रहीं। इस अवसर पर सुनीता डुडेजा, इ एच अंसारी तथा विभाग के अन्य प्राध्यापक उपस्तिथ रहे। लगभग 90 विद्यार्थियों ने इस व्याख्यान को ध्यानपूर्वक सुना और शेयर बाजार की बारीकियों को समझा।