-

लोकहित प्रकटीकरण और मुखबिर संरक्षण संकल्प – 2005 (पिडपी) ” के विषय पर एक्स्टेंशन लेक्चर का आयोजन

डी ० ए ० वी कालेज में बी० बी ० ए विभाग के विद्यार्थियों के लिए "लोकहित प्रकटीकरण और मुखबिर संरक्षण संकल्प - 2005 (पिडपी) " के विषय पर एक्स्टेंशन लेक्चर का आयोजन डी ० ए ० वी कालेज के बी० बी ० ए विभाग के विद्यार्थियों के लिए "लोकहित प्रकटीकरण और मुखबिर संरक्षण संकल्प - 2005 (पिडपी) के विषय पर एक्स्टेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय खाद निगम, मंडल कार्यालय, फरीदाबाद द्वारा मनाए जा रहे सर्तकता जागरूकता सप्ताह- 2023 के अन्तर्गत किया गया ।इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती मेघा अग्रवाल ( प्रबंधक,FCI , डिविजनल कार्यालय ) रहीं। इनके साथ श्रीमती स्वाति सिंह AG- 2 (D) , श्री यतिन कुमार AG - 1(D) व श्री अपूर्व AG - 3 (D) रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ सचेत रहने की जानकारियां दी। विद्यार्थियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए शपथ भी ग्रहण की। इस कार्यक्रम मे बी॰ बी॰ ए के लगभग 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ विजयवन्ती के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम मे डाॅ रुचि मल्होत्रा (एच ओ डी, PG कार्मस,को-ओर्डिनेटर , बी ० बी० ए ),डॉ सुरभि ( डीन बी ० बी ० ए ) , डॉ अकिंता मोहिंद्रा ( विभागाध्यक्षिका , बी ० बी ० ए), एवम बी ०बी ० ए के अध्यापकगण भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम डाॅ अकिंता मोहिंद्रा एवम श्रीमती किरण कालिया के सयोंजन मे सम्पन्न हुआ।