-

रैली निकालकर किया नशा मुक्ति व रोड सेफ़्टी के प्रति जागरूक

डी.ए.वी. शताब्दी महाविधालय के वाईआरसी क्लब एंव रोड सेफ़्टी सैल द्वारा जागरूकता अभियान के तहत नुकड़ नाटक और रैली का आयोजन किया गया। इस नुकड़ नाटक का उद्देश्य कॉलेज के छात्रों को रोड सेफ़्टी एंव नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करवाना रहा। इसके पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा रोड सेफ़्टी जागरूकता पर रैली भी निकाली गई। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ विजयवंती की देखरेख में हुआ। उन्होंने कॉलेज के छात्रों को नशा मुक्ति की अहमियत बताई। इस कार्यक्रम में डा० सुनीता डुडेजा रोड सेफ़्टी सैल कॉर्डिनेटर , दिनेश कुमार वाइआरसी कॉर्डिनेटर (बॉयज), रेखा वाईआरसी कॉर्डिनेटर (गर्ल्स) , डॉ मीनाक्षी हुड्डा, राम कुमार , वंदना , उत्तमा, कुमुद, माया आदि सहायक प्रोफेसर उपस्थित रहे |