-

रामायण आधारित प्रश्नोत्री प्रतियोगिता

शताब्दी महाविद्यालय में किया गया रामायण आधारित प्रश्नोत्री प्रतियोगिता का आयोजन अयोध्या में २२ जनवरी को आयोजित होने वाली प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में डी.ए.वी.शताब्दी. महाविद्यालय में कार्यकारी प्राचार्या डॉ. विजयवंती के निर्देशन में ज़िला स्तरीय रामायण आधारित प्रश्नोत्री तथा शंखनाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह आयोजन वाणिज्य विभाग,हिंदी विभाग तथा स्पिरिचुअल क्लब के संयुक्त प्रयास से किया गया।प्रतियोगिता में लगभग आठ महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। प्रश्नोत्री प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार पंडित जवाहरलाल नेहरु कॉलेज, दूसरा पुरस्कार के. एल. मेहता दयानंद कॉलेज व तृतीय पुरस्कार गवर्नमेंट कॉलेज खेड़ी गुजरान ने जीता। शंख नाद प्रतियोगिता में पहला स्थान महादेव,(गवर्नमेंट कॉलेज, खेड़ी गुजरान)दूसरा पुरस्कार पंकज उपाध्याय, (डी. ए. वी.शताब्दी कॉलेज) व तृतीय पुरस्कार भी डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय के छात्र मयंक ने जीता। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्विज़ मास्टर श्री अंबादत्त भट्ट ने अपने वक्तव्य में श्री राम की महिमा का गुणगान किया तथा प्रचार्या ने भी अपने आशीर्वचनों में राम के आदर्शों पर चलने के लिए सभागार में उपस्थित सभी को प्रेरित किया। अंत में डॉ. अर्चना सिंघल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद करते हुए रामायण की हमारे जीवन मे महत्ता पर प्रकाश डाला तथा इस मौके पर उपस्थित वाणिज्य विभाग व हिंदी विभाग स्पिरिचुअल क्लब का विशेष धन्यवाद किया व सभी शिक्षक गणों गैर शिक्षक गणों का आभार प्रकट करते हुए जय श्री राम के उद्दघोष एवं भगवान राम की आरती वंदना के साथ कार्यक्रम का समापन किया।