-
राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में 2 प्रथम 3 द्वितीय तथा 1 तृतीय पुरस्कार
सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल में 17 और 18 अप्रैल को आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में 2 प्रथम 3 द्वितीय तथा 1 तृतीय पुरस्कार लेकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
एलोकेशन में दिव्या प्रथम, हिंदी कविता में पंकज उपाध्याय प्रथम, इंग्लिश कविता में सागर कामती द्वितीय, डिबेट हिंदी फ़ॉर मोशन में पंकज उपाध्याय द्वितीय, डिबेट इंग्लिश अगेंस्ट मॉशन में सागर कामती द्वितीय तथा हरियाणवी सोलो डांस में श्रुति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ सविता भगत ने प्राध्यापक इंचार्ज डॉ अमित शर्मा के साथ सभी विजेता प्रतिभागियों को अपनी शुभ कामनायें दीं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के साथ साथ अन्य पठेयतर गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए।
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए यह अति महत्वपूर्ण हैं। इन गतिविधियों में हमारा महाविद्यालय हमेशा से ही आगे रहा है। प्राचार्या महोदया ने कामना की कि आगामी समय मे भी महाविद्यालय ऐसी प्रतियोगिताओं में उत्तम परिणाम लेकर आता रहेगा।