-

रक्तदान शिविर का आयोजन

डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय मे रक्तदान शिविर का आयोजन डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय के एनएसएस, बॉयज एंड गर्ल्स यूनिट और वाई आर सी, बॉयज एंड गर्ल्स यूनिट ने जी आई एफ टी ( ग्लोबली इंटीग्रेटेड फाउंडेशन फॉर थैलेसीमिया), आर बी टी सी सिविल हॉस्पिटल और डिवाइन चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसका उद्घाटन कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ विजयंती जी के द्वारा किया गया उन्होंने सबका उत्साह बढाते हुए नेक कार्य में अपना योगदान देने के लिए सभी को प्रेरित किया। श्री मदन चावला फाउंडर एंड प्रेजिडेंट, जी आई एफ टी फाऊंडेशन ,मुख्य अतिथि विजेंद्र सोरोत सचिव, विशिष्ट अतिथि विमल खंडेलवाल संरक्षक रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद, कमलेश शास्त्री मंडल बाल कल्याण अधिकारी ने इस शिविर के माध्यम से लोगो को जागरूक किया। रक्तदान शिविर से विद्यार्थियों को यह संदेश दिया गया कि युवा वर्ग को किसी भी खुशी के मौके पर फिजूल खर्ची करने की बजाय रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देना चाहिए। डॉ रेखा, वाई आर सी काउंसलर, श्री दिनेश कुमार,वाई आर सी काउंसलर, डॉ जितेंद्र ढुल पी ओ एन एस एस बॉयज यूनिट, मिस कविता शर्मा, पी ओ एन एस एस गर्ल्स यूनिट, ने भी छात्र/छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और राज्य में थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चो के लिए लगातार रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस शिविर में लगभग एक सौ सत्तर यूनिट ब्लड संचित किया गया