-

बीसीए के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विदाई समारोह

डी. ए. वी शताब्दी महाविद्यालय में बीसीए के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना से की गई। इसके बाद द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मिस्टर बीसीए कुलदीप, मिस बीसीए अंजलि , मिस्टर फेयरवेल विदुर,मिस फेयरवेल आकृति तथा अन्य टाइटल्स द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया। छात्रों द्वारा विभाग के शिक्षकों को भी शॉल देकर सम्मानित किया गया।यह कार्यक्रम बीसीए की हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ मीनाक्षी हुडा , डीन श्री दिनेश कुमार के निर्देशन में किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ विजयवंती ने छात्र छात्राओं को अपने सुविचार प्रस्तुत करते हुए आगे बढने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीसीए की कोऑर्डिनेटर डॉ सुनीति आहूजा,डॉ सुनीता डूडेजा,डॉ अर्चना भाटिया,डॉ जितेंद्र ढुल मौजूद रहे।इस कार्यक्रम में बीसीए तथा विभिन्न विभागों के शिक्षक मौजूद रहे।