-
प्राकृतिक रूप से कैसे फिट रहें
डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय में "प्राकृतिक रूप से कैसे फिट रहें" विषय पर एक सत्र का आयोजन।
डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय में यूथ क्लब,वाणिज्य विभागऔर राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा "प्राकृतिक रूप से कैसे फिट रहें" विषय पर एक सत्र का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉ बी डी पाठक (डायरेक्टर जी आई मिनिमल इनवेसिव एवम बेरिएटिक सर्जरी,फोर्टिस हॉस्पिटल ,फरीदाबाद)रहे।इस सत्र में बी डी पाठक जी ने बताया कि कैसे हमलोग प्राकृतिक रूप से अपनेआप को स्वस्थ रख सकते है।
यह कार्यक्रम कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ विज्यवंती के निर्देशन में संपन्न हुआ। डॉ विजयवंती हमेशा से इस तरह के कार्यक्रम करवाने के लिए प्रोत्साहित करती रही हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिए।इस सत्र में विभिन्न विभागों से विद्यार्थियों ने भाग लिया।इस कार्यक्रम में डॉ अंकिता,मीनाक्षी,ज्योति मल्होत्रा समेत विभिन्न विभागों से शिक्षक मौजूद रहे।अंत में यूथ क्लब की कन्वीनर डॉ अंजू गुप्ता, वाणिज्य विभाग की अध्यक्षा डॉ अर्चना भाटिया तथा राजनीतिक विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ शिवानी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।मंच का संचालन यूथ क्लब से तनु क्वात्रा ने किया।