पर्यटन विभाग के विद्यार्थियों के लिए किया गया ‘ विशेषज्ञ-चर्चा का आयोजन ‘
इस समूह का मुख्य कार्य एयरपोर्ट का रख - रखाव करना और एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों की सुविधाओं के साथ उनको सुरक्षा प्रदान करना और इसके अलावा एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ यात्रियों का सामान उतरवाने से लेकर कार्गो स्टॉक का काम भी करता है। इसके अलावा मुख्य कार्यों में यात्रियों को फ्लाइट की जानकारी भी देनी होती हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री. हेमंत गुलाटी जी, जो आतिथ्य क्षेत्र में एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व हैं और पिछले कई वर्षों से पर्यटन और होटल क्षेत्र के साथ सक्रिय तौर पर जुड़कर देश की प्रगति और रोजगार क्षेत्र में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के जरिए श्रीमान गुलाटी जी ने विद्यार्थियों को उनके कोर्स व एयरपोर्ट से जुड़े रोजगार और व्यवसाय के बारें में बारीकियों से अवगत करवाया। उन्होनें यह भी बताया कि ' आतिथ्य - सत्कार ' क्षेत्र में व्यक्तित्व विकास की महत्वपूर्ण भूमिका है और उस विकास के जरिए सकारात्मक विचारों को जीवन में धारण करना जरूरी है।
इस दौरान कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सविता भगत जी ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया व विद्यार्थियों को समझाया कि डिग्री समाप्ति के बाद आप हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र चुनें या कोई अन्य क्षेत्र, पर उससे पहले आप सभी को ऐसे कार्यक्रमों में पहले खुद को प्रस्तुत करना होगा। प्राचार्या जी ने यह भी बताया कि आपकी सफलता में इस चीज की भी अहम भूमिका है जब आप बाहर से आए वक्ता की बातों को सुनकर महत्वपूर्ण चीजों को अपने जीवन में ढालेंगे।
इस कार्यक्रम के जरिए विद्यार्थियों ने अपने कॉर्स से जुड़े क्षेत्रों व एयरपोर्ट से जुड़े कई रोजगार विकल्पों के बारे में भी जाना। यह सारा कार्यक्रम विभागाध्यक्ष अमित कुमार जी की देख - रेख में हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. रेखा मैत्रा के नेतृत्व में हुआ, उनके साथ विभाग के सहेयक प्रोफेसर श्रीमान मंजीत सिंह भी रहे।