-
पर्यटन इंडस्ट्री पर कोरोना के दुष्प्रभाव
डी. ए. वी. शताब्दी कॉलेज में पर्यटन विभाग के द्वारा विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए 11 मई 2020 को एक लेक्चर का आयोजन किया जाएगा। इस लेक्चर का प्रसारण ज़ूम एप पर होगा और इसमें मुख्य वक्ता श्री देब्जीत दत्ता रहेंगे, जो पर्यटन और आतिथ्य सत्कार इंडस्ट्री की एक जानी मानी हस्ती हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यटन इंडस्ट्री पर कोरोना के दुष्प्रभावों को समझाना है और कैसे इन प्रभावों से बचना है, जैसे विषयों को एक अच्छे तरीके से पेश करना है।
इस लेक्चर से विद्यार्थियों को अपने करियर से जुड़े अनेक सवालों के जवाब भी मिलेंगे।