नारी शक्ति को समर्पित 75वां गणतंत्र दिवस समारोह
इस अवसर पर एन.सी.सी. की पूर्व कप्तान मैडम सुनीता डडेजा को उनकी एन.सी.सी. में बाईस वर्ष लंबी पूर्ण समर्पित सेवा के लिए प्रमाण पत्र व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया | वर्ष 2023 में राजपथ पर होने वाली परेड में शामिल रहे महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट विश्वेंद्र चौहान को हरियाणा के माननीय राज्यपाल द्वारा इक्कीस हज़ार रूपये देकर पुरुस्कृत किया गया था व उनको हाल ही में वर्ष 2024 के लिए डी.जी.एन.सी.सी. द्वारा सर्वोच्च कैडेट के रूप में चयनित होने पर इस कार्यक्रम में फूल देकर प्राचार्या द्वारा सम्मानित किया गया |
वाई.आर.सी. व एन.सी.सी. यूनिट के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया | वाई.आर.सी. यूनिट के छात्रों ने नशा मुक्ति पर एक नुक्कड़ नाटक 'एक पल का नशा जीवन भर की सज़ा' प्रस्तुत कर नशे के दोषों के प्रति आगाह किया |
इस कार्यक्रम में मैडम मीनाक्षी कौशिक व दिनेश चौधरी ने कुशल मंच संचालन किया | इस अवसर पर सीनियर शिक्षकों डॉ. अर्चना भाटिया, डॉ. सुनीति आहूजा, डॉ. अर्चना सिंघल, डॉ. शिवानी तंवर, डॉ. अंजू गुप्ता के साथ-साथ सभी शिक्षक, गैर शिक्षक व महाविद्यालय के पूर्व छात्र व् शिक्षक रहे रवि कुमार भी शामिल रहे |