-

काव्य-संग्रह ’व्हिस्पर्स ऑफ़ द माइंड ’का लोकार्पण

महाविद्यालय में आयोजित हिंदी सप्ताह समारोह के अंतर्गत 14 सितंबर को काव्य-संग्रह ’व्हिस्पर्स ऑफ द माइंड’ पुस्तक का लोकार्पण किया गया

इस अवसर पर डी.ए.वी . प्रबंधकर्त्री समिति ,नई दिल्ली के कोषाध्यक्ष डॉ. धर्मवीर सेठी जी मुख्य अतिथि व जे.सी बोस .विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद की अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. दिव्या ज्योति, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुई । महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.सविता भगत के नेतृत्व में काव्य-संग्रह का लोकार्पण किया गया, जो इस काव्य संग्रह की मुख्य संपादक भी है ।

महाविद्यालय से सेवानिवृत डॉ. अरुण भगत, ममता कुमारी, व डॉ. प्रियंका अंगिरस ने इस काव्य - संग्रह का संपादन किया,जिसमें देशभर से विभिन्न महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों के शिक्षाविदों की लगभग सौ कविताओं को संकलित किया गया है। अरुण भगत जी ने बाहर से आए हुए सभी अतिथियों का व इस पुस्तक में योगदान देने वाले सभी विद्वानों का आभार प्रकट किया।