-
सेवानिवृत हुईं कार्यकारी प्राचार्या डॉ. विजय वंती
डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या व जियोग्राफी विभाग की अध्यक्षा जिन्होंने पिछले वर्ष नवंबर 2023 में कार्यभार संभालने के बाद कार्यों का पूर्ण लगन से निर्वहन करती आ रही डॉ. विजय वंती सेवानिवृत हो गईं | प्राचार्या की विदाई समारोह के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र दुग्गल ने प्राचार्या व पूरे परिवार का इस आयोजन में सम्मिलित होने पर धन्यवाद किया तथा मैडम के साथ बिताए हुए पलों को भी याद किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. विजय वंती ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शताब्दी महाविद्यालय कार्यकारी प्राचार्या के तौर पर उन्होंने महाविद्यालय के सर्वागीण विकास के लिए काफी सारे कार्य शुरू किये और समय रहते उनको पूर्ण भी कराया | महाविद्यालय के बहुत सारे छात्रों को राष्ट्रिय व् अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट मिला | काफी समय से लंबित एन.ए.ए.सी.(नैक) ऑडिट के काम को शुरू करवाया जो सफलतापूर्वक अपने मुकाम पर पहुंचने वाला है | मैडम ने बताया कि उन्होंने अपने अगले सफर के रूप में सामाजिक सेवा व अध्यात्म के मार्ग को चुना है | इस मौके पर सभी शिक्षकगण के साथ-साथ सभी गैर शिक्षक मौजूद रहे।