-

खेल प्रतियोगिता में शताब्दी महाविद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी

खेल प्रतियोगिता में शताब्दी महाविद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित खेल प्रतियोगिता में डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय,फरीदाबाद की ताइक्वांडो महिला वर्ग की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस टीम के होनहार प्रतिभागी छात्र अंजलि (बी.कॉम .सेकंड ईयर) पूजा (बी.टी.टी.एम सेकंड ईयर) नंदिनी (बी.टी.टी.एम. सेकंड ईयर) प्रीति (बी.सी.ए. फर्स्ट ईयर)भूमि शर्मा (बी.ए.फर्स्ट ईयर) आस्था (बी. ए .फर्स्ट ईयर )करिश्मा (बी.कॉम. थर्ड ईयर) तथा दीपक (बी. ए. फर्स्ट ईयर) रहे l एथलीट लॉन्ग जंप में मुस्कान (बी . ए.फर्स्ट ईयर) ने पहला स्थान तथा 100 मीटर की दौड़ में तृतीय स्थान हासिल किया । इस अवसर पर महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. विजयवंती ने विजेता छात्रों को शुभकामनाएं दी और आगामी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आशीर्वाद दिया। शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र दुग्गल ने कहा कि छात्र काफी परिश्रमी है और यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम है।