-

किक बॉक्सिंग चयन

एमडीयू रोहतक में आयोजित हुए इंटर कॉलेज चैंपियनशिप के अंतर्गत किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में डीएवी शताब्दी महाविद्यालय की टीम ने चार ट्रॉफियों के साथ  न केवल ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया बल्कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर भी प्राप्त किया। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए आयोजित किए गए शिविर में भाग लेने गए डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के छात्रों में से 5 छात्रों का चयन हुआ जिन्हें 19 से 24 अप्रैल तक अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी में किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के अलग-अलग वर्गों में भाग लेना है। बीएससी कंप्यूटर साइंस विभाग से फाइनल ईयर के छात्र रंजीत कुमार झा का -69 kg किक लाइट इवेंट के लिए चयन किया गया। b.voc रिटेल मैनेजमेंट के  प्रथम वर्ष के छात्र एशु का 51 kg लो किक इवेंट के लिए चयन हुआ। बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्र मुकेश कुमार और एमएससी प्रथम वर्ष के छात्र दीपक कुमार का चयन  क्रमशः - 52 kg और -56 kg पॉइंट फाइट इवेंट के लिए हुआ। इसी के साथ B.A. प्रथम वर्ष के छात्र तरुण नगर का 78 kg. किक लाइट इवेंट के लिए चयन किया गया। डीएवी शताब्दी महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉक्टर सविता भगत ने खेल विभाग की इस उपलब्धि पर चयनित सभी छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उन्हें सम्मानित भी किया । इस अवसर पर खेल विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र दुग्गल को भी प्राचार्या महोदय ने शुभकामनाएं देते हुए छात्रों की प्रतिभागिता को राष्ट्रीय स्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने छात्रों को प्रशिक्षण देने वाली शिक्षकों की टीम का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया। निश्चित रूप से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से जुड़े डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के छात्रों का चयन महाविद्यालय के लिए अत्यंत गौरवान्वित क्षण है।