-
करियर अवेयरनेस प्रोग्राम
डीएवी शताब्दी कॉलेज में यूथ क्लब द्वारा विद्यार्थियों के लिए “करियर अवेयरनेस प्रोग्राम” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता रेणु अग्रवाल, रेणु कथूरिया और श्रीमती रंजना गुप्ता रहें जो की “इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया”की मेंबर्स हैं। इस समारोह में उन्होंने विद्यार्थियों को कंपनी सेक्रेटरी के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया। उन्होंने बच्चों को इस कोर्स में उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम की शुरुवात में कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सविता भगत ने आशीर्वचन दिए। इस कार्यक्रम में कॉलेज की ओवरऑल स्टाफ कॉर्डिनेटर डॉ अर्चना भाटिया भी मौजूद रही। यूथ क्लब की अध्यक्ष डॉ अंजु गुप्ता और उनके साथ मैडम तनु क्वात्रा ने मंच का संचालन किया। समारोह में सभी विभागों के विद्यार्थी मौजूद रहे