-
एन. सी. सी. कैडेट्स को किया गया सम्मानित
डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के एन. सी. सी. कैडेट्स को किया गया सम्मानित
राज्य स्तरीय एन. सी. सी. यूनिट द्वारा डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, जिसमें 'C' सर्टिफिकेट के लिए सिया तथा विकास ठाकुर को प्रथम पुरस्कार मिला और 'B' सर्टिफिकेट के लिए निखिल भडाना को प्रथम पुरस्कार दिया गया।
साथ ही साथ अमन कुमार को रिपब्लिक डे कैंप के लिए पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम के साथ एन.सी.सी. यूनिट द्वारा कैडेट्स को रैंक वितरण भी किया गया,जिसमें कैडेट कैप्टन रैंक के लिए अभिषेक चौहान तथा सिया शर्मा को चुना गया तथा अन्य कैडेट्स को भी रैंक वितरित किए गए।महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्य डॉ. विजयवंती ने सभी कैडेट्स को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा शुभाशीष प्रदान किया। महाविद्यालय के एन.सी.सी. ऑफिसर्स डॉ. रश्मि तथा श्री नेत्रपाल सैन ने सभी कैडेट्स को लगन के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की ।