एक पेड़ माँ के नाम
डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में 'एक पेड़ माँ के नाम' कार्यक्रम
डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में होर्टीकल्चर कमेटी द्वारा 'एक पेड़ माँ के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य वृक्षारोपण के द्वारा पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरुकता व माँ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना रहा। अध्यापकगण एवम विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण किया।
महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डाॅ. अर्चना भाटिया के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम किया गया। डाॅ. भाटिया ने कहा कि हम सभी को अपने पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है | हमें इसी दिशा में आगे कदम बढ़ाते हुए एक पौधा माँ के नाम समर्पित करते हुए एक पौधा जरूर लगाना है और उसकी देखभाल भी करनी है। इस पौधारोपण के कार्यक्रम में डॉ. रुचि अरोड़ा, डॉ. सुनीती अहुजा, डॉ. शिवानी, डॉ. अंजु गुप्ता, डॉ. नीरज सिंह व अन्य शिक्षकगण और विद्यार्थी मौजूद रहे । यह कार्यक्रम तनूजा गर्ग एंवम डॉ राजकुमारी के संयोजन में सम्पन्न हुआ।