-

उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम

शताब्दी महाविद्यालय में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम
12th-June-2024: डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में उपभोक्ता मंत्रालय, भारत सरकार की फरीदाबाद शाखा द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी उपभोक्ताओं एवं शिक्षकों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना रहा । महाविद्यालय के स्टैंडर्ड क्लब एवं आई.आई.सी. सेल के संयुक्त तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गौरव ने बताया कि हमें कोई भी सामान या उपकरण लेने से पहले उस पर संबंधित उचित मार्किंग को जरूर देख लेना चाहिए जैसे पैक्ड फ़ूड प्रोडक्ट्स पर एफ.एस.एस.ए.आई., ज्वैलरी प्रोडक्ट्स पर हॉल मार्क, बिजली या मैकेनिकल प्रोडक्ट्स पर आई.एस.आई. आदि | अगर उपभोक्ता कोई भी प्रोडक्ट खरीदते समय उचित मार्किंग के प्रति जागरूक रहेगा तो इससे भविष्य में होने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है ।
महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने बताया कि एक अच्छा उपभोक्ता वही है जो अपने अधिकारों के प्रति ना केवल जागरूक है बल्कि उनके हनन होने पर संबंधित विभाग में उसकी शिकायत भी दर्ज कराना जानता हो | डॉ. भाटिया ने बताया कि महाविद्यालय में इस तरह के जागरूकता अभियान भविष्य में भी चलाए जाते रहेंगे। इस कार्यक्रम के संयोजक बी.एस.सी. विभाग के सहायक प्रवक्ता पंकज शर्मा के साथ-साथ डॉ. राजकुमारी, डॉ. अंकिता, डॉ. मीनाक्षी हुडा, डॉ. बिंदु, डॉ. ललिता ढींगरा व अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे |